पटना डेस्कः लोकसभा 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट चुकी है। इसी बीच भाजपा ने अपने समर्थकों को जनता को रिझाने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का भले ही टिकट कट गया हो लेकिन उनका नाम भी बिहार के स्टार प्रचारकों की सूची में है।
लोकसभा चुनाव में अब कम समय रह गया है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने बिहार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उत्तरप्रदेश के मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।