- Advertisement -

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव में इस बार लालू-राबड़ी की दो बेटियां चुनाव लड़ रही है। जिनमे मीसा भारती और रोहिणी आचार्या उम्मीदवार बनायी जा चुकी हैं। लेकिन अब लालू प्रसाद यादव के दामाद भी मैदान में उतरे हैं। उन्हें लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी से तो टिकट नहीं दिया है, पर लालू की पैरवी से उऩ्हें टिकट जरूर मिला है। लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से समाजवादी पार्टी का टिकट मिला है। कन्नौज वह सीट है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। लेकिन अखिलेश यादव ने खुद ही कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों को पूरी तरह से खत्म कर दिया। उन्होंने सोमवार को कन्नौज में अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को सपा का उम्मीदवार बनाया है. तेजप्रताप यादव रिश्ते में अखिलेश यादव के भतीजा लगते हैं. वे अखिलेश के चचेरे भाई के पुत्र हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से कन्नौज में अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. हालांकि इस मसले पर कभी खुद सपा प्रमुख ने खुद खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन वे यहां चुनाव लड़ने का इशारा जरूर कर रहे थे. पार्टी के स्थानीय नेता भी उन्हीं को प्रत्याशी बनाए जाने की बात कर रहे थे।

पिछले दिनों जब अखिलेश यादव कन्नौज गए तो उन्होंने कहा था कि यह क्षेत्र तो हमारा घर है. इस क्षेत्र से उनके परिवार को दो दशकों से भी ज्यादा का रिश्ता रहा है वो कन्नौज को नहीं छोड़ सकते हैं. वैसे भी कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाता रहा है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गईं थीं.  सुब्रत पाठक इस बार भी प्रत्याशी हैं. लेकिन सपा का कन्नौज सीट पर 1998 से 2019 तक कब्जा रहा है. मुलायम सिंह यादव एक बार, अखिलेश यादव तीन बार और डिंपल यादव दो बार यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के दामाद तेजप्रताप यादव पहले भी सांसद रह चुके हैं. वे उत्तर प्रदेश की मैनपुरी क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. वे लालू-राबड़ी के बेटी राजलक्ष्मी के पति हैं. वे मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं. उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में एमएससी की है. लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले तेजू सैफई ब्लॉक प्रमुख थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here