नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, 65 प्रतिशत आरक्षण के फैसले को किया रद्द

By Aslam Abbas 86 Views
3 Min Read
पटना हाईकोर्ट की फाइल तस्वीर

पटनाः नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने ईबीसी (EBC), एससी (SC) और एसटी (ST) के लिए 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाने के सरकारी फैसले को रद्द कर दिया है। बता दें कि बिहार में सरकारी नौकरी और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के दाखिले में जाति आधारित आरक्षण बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने वाले कानून को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया था। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों (सवर्ण) को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को मिलाकर बिहार में नौकरी और दाखिले का कोटा बढ़कर 75 प्रतिशत पर पहुंच गया था।

चीफ जस्टिस के बेंच ने सुनाया फैसला

पटना हाईकोर्ट ने बिहार पदों और सेवाओं में रिक्तियों का आरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2023 और बिहार (शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में) आरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2023 को अनुच्छेद 14, 15 और 16 के तहत समानता खंड का उल्लंघन बताते हुए रद्द कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार ने 2023 में बिहार विधानमंडल द्वारा लाए गए संशोधनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया। उसके बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। हालांकि राज्य सरकार के पास सुप्रीम कोर्ट में जाने का रास्ता अभी खुला हुआ है।

निजी संस्था ने आरक्षण को दी थी चुनौती

बिहार में आरक्षण के कोटे को बढ़ाने के फैसले के खिलाफ यूथ फॉर इक्वैलिटी नाम के संगठन ने पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उसी अपील पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने आरक्षण बढ़ाने वाले इस कानून को रद्द कर दिया है। आरक्षण के मामले में गौरव कुमार सहित कुछ और याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर की थी जिस पर 11 मार्च को सुनावाई होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था, जिसे आज सुनाया गया। चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ ने गौरव कुमार और अन्य याचिकाओं पर लंबी सुनवाई की थी। अब कोर्ट का फैसला सामने आया और कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें…नेपाल की बारिश ने बिहार के कोसी नदी में मचाया उफान, बराज के 16 फाटक खोले गए, तटबंधों की लगातार निगरानी शुरू

Share This Article