पटनाः तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर करारा जवाब मिला है। सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि बिहार में जगंलराज के दौरान लालू यादव पंचायती करते थे। बिहार में गुंडागर्दी के प्रतीक थे लालू यादव। लेकिन एनडीए की सरकार बनते ही बिहार में नीतीश कुमार के नतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है, जहां अपराधियों को सही जगह पर पहुंचाया जा रहा है। एनडीए सरकार में ना किसी को बचाया जाता है और ना ही किसी को फंसाया जाता है। पर सच्चाई है कि अपराधी बेलगाम है।
तेजस्वी को याद दिलाया जंगल राज
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जंगलराज की परिभाषा नहीं मालूम है। तेजस्वी यादव का दिमाग खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद के राज को याद करना चाहिए। बिहार में उनके पिता के राज में सीएम हाउस से गुंडागर्दी होती थी। सीएम हाउस में बैठकर फिरौती का पैसा वसूला जाता था और लालू प्रसाद पंचायती करते थे, लालू प्रसाद का वो दिन हम लोगों ने देखा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब तक जंगल राज वाले को माफ नहीं किया है। इसके अलावा किसी भी तरह के झांसे में जनता नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि राजद का जमाना चला गया। अब गांव-गांव में बिजली आ गई है।
तेजस्वी को नहीं दिखती कार्रवाई
तेजस्वी यादव के सवाल पर सम्राट चौधरी ने जमकर भड़ास निकाली है। नीट पेपर लीक को लेकर राजद की तरफ से फोटो जारी करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इसको लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से स्पष्ट है कि जो अपराधी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सीबीआई (CBI) ने केस को अपने हाथ में ले लिया है और जो भी दोषी होंगे सीबीआई उनके खिलाफ एक्शन लेगी, जो लोग पेपर लीक में शामिल हैं एक-एक व्यक्ति को जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में जो अपराध करेगा, उसपर कार्रवाई होनी तय है। छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार काफी गंभीर है और कानून बन गया है।
बिहार में सुशासन को लेकर सवाल
बिहार में सुशासन की सरकार पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रही है। खास करके बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार हमलावर दिख रही है। तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ जंगल राज की बात बोलते रहते हैं, लेकिन सुशासन बाबू की सरकार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के कई जिलों में दिनदहाड़े हत्या और लूटपाट की घटनाएं हो रही। हालांकि सूबे में एक मुख्यमंत्री के साथ दो-दो डिप्टी सीएम भी मौजूद है, लेकिन शासन-प्रशान पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब देखना होगा विपक्ष के लगातार सवाल उठाने के बाद सरकार किया कार्रवाई करती है ?
ये भी पढ़ें…नीट पेपर लीक में CM नीतीश और उनके नेता फंसे, चिराग पासवान की भी तस्वीर वायरल