पटनाः निशांत कुमार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ी भूमिका देने की मांग अब तेजे होने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे ई. निशांत कुमार को राजनीति में उतराने की बात खूब हो रही है। नीतीश कैबिनेट में शामिल एक मंत्री इस बात को काफी मजबूती के साथ कही है। हालांकि जेडीयू की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह की कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने बजाप्ता प्रेस कांफ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर सब कुछ बता दिया था। साथ ही जेडीयू नेताओं को इस संबंध में बयान देने से बचने की सलाह दी थी। इसके बाद भी नेताओं की बात छोड़िए, कैबिनेट मंत्री ही निशांत कुमार को जेडीयू का गार्जियन बनाने की मांग कर रहे हैं।
नीतीश कुमार के मंत्री ने उठाई मांग
नीतीश कुमार के खास मंत्री और कैबिनेट में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे जमा खान ने मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारी निजी राय और मांग है कि निशांत कुमार को आगे आना चाहिए। साथी ही कहा कि एक नया गार्जियन मिल सके। जमां खान ने कहा कि नीतीश कुमार कभी नहीं चाहते हैं कि बेटा राजनीति में आए, लेकिन नीतीश कुमार ने जिस पर हाथ रखा, वो कहां से कहां चले गए। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने जिस पर हाथ रखा है वह आसमान को छुआ है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को आगे आना चाहिए, कमान संभालें ताकि हम लोगों को गार्जियन मिले।
जदयू की तरफ से आ चुकी सफाई
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में कदम रखने वाले हैं। वे भविष्य में जेडीयू का नेतृत्व करेंगे। दल के अंदर से ही इस चर्चा को हवा दी गई। हालांकि इसके संबंध में जदयू नेताओं की तरफ से कई बार सफाई आ चुकी है। नीतीश कुमार के विश्वास पात्र मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर स्थिति स्पष्ट की थी। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के पुत्र राजनीति में नहीं आ रहे हैं। जदयू में किसने ऐसी बात की है मुझे नहीं पता। लेकिन यह बेबुनियाद बात है. विजय चौधरी ने कहा कि हम तो पार्टी के नेताओं से भी कहेंगे इस पर कोई बयान ना दें. इस तरह के बयान से बिना मतलब का अफवाह उत्पन्न होगा।
ये भी पढ़ें…अगिआंव से उपचुनाव में जीते शिव प्रकाश रंजन ने ली शपथ, JDU प्रत्याशी को हराकर बने विधायक