पटनाः इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 विश्वकप (T-20 Cricket World Cup) के फाइनल में जगह बनाई है। अब भारत का सामने फाइनल में दक्षिण अफ्रिाक की टीम से होगी। बता दें कि बारिश से बाधित मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत भारत ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब शनिवार को टीम का सामना खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत ने 2007 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था और अब उसके पास खिताबी सूखे को समाप्त करने का अवसर रहेगा। भारतीय दर्शक भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
भारतीय फिरकी के सामने बेबस नजर आए बल्लेबाज
कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की दमदार गेंदबाजी से भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत का सामना अब शनिवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम ने इस तरह 10 साल के लंबे अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 और 2014 में फाइनल में प्रवेश किया था। भारत को 2007 में जीत मिली थी, जबकि 2014 में वह खिताब से चूक गया था।
रोहित शर्मा का फिर से चला बल्ला
भारत ने रोहित शर्मा की 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट, जबकि अक्षर पटेल ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके। अक्षर को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा। अब फाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रिका से होगी।
फाइनल में पहली बार पहुंचा अफ्रिका
दक्षिण अफ्रिकी क्रिकेट टीम पहली बार किसी विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले कई बड़े प्रतियोगिताओं में दक्षिण अफ्रिका के साथ लगा चोकर पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती थी और टीम अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े मुकाबले में हार जाती थी, जिसके चर्चा क्रिकेट में काफी होती रही है। हालंकि इस बार अफ्रिकी टीम में पूरे प्रतियोगिता में अजेय है। किसी भी टीम से हार नहीं मिली है और अब फाइनल में भारत के साथ मुकाबला होना है। अब देखना होगा कि फाइनल मैच में कौन टीम किस पर भारी पड़ती है। उधर दर्शकों को एक रोमांचक मैच होने का इंतजार है।
भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी
टी-20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम पूरे लय में दिख रही है और बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए है। बात अगर गेंदबाजों की करे तो हर मौके पर विकेट लेते हुए नजर आए है। इसलिए पूरे प्रतियोगिता में भारतीय टीम अभी अजेय है।
ये भी पढ़ेें…अफगानिस्तान का टूटा दिल, साउथ अफ्रीका ने 32 साल बाद सेमिफाइनल का कटाया टिकट