किशनगंज, संवाददाता: सीमांचल में मानव और पशु तस्करी लाइलाज समस्या है और अपनी सक्रियता के बाद भी पुलिस को नाको चने चबाना पड़ता है।
ऐसे ही एक विशेष अभियान के तहत कोचाधामन थाना पुलिस ने सोन्था चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान उसे रौटा (पूर्णिया) की तरफ से दो टाटा कंपनी की ट्रक कोचाधामन की ओर आने की गुप्त सूचना मिली। सुचना महतवपूर्ण थी इसलिए पुलिस भी ट्रक के आने का इन्तजार करने लगी और आने के साथ ही दोनों ट्रक को सोन्था चौक के समीप रोका गया। उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे भैंस के 78 बच्चे पाए गए है। यह जब्ती की एक बड़ी कार्रवाई थी जिसमे दुसरे ट्रक से भैंस के 81 बच्चे बरामद किये गए । इस संबंध में दोनों वाहन चालक और वाहन में बैठे अन्य लोगों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया।
मामले की छानबीन हुई। जांच करने के बाद पता चला कि उक्त वाहन में मवेशी की तस्करी की जा रही थी। इसके बाद दोनों वाहन में लदे 159 भैंस के बच्चों को जब्त करते हुए आठ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कोचाधामन थाना में एफआईआर दर्ज कर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।