पटनाः ऑल इंडिया पासमंदा मुस्लिम महाज के प्रदेश कार्यालय पटना में बाबा ए कौम अब्दुल कयूम अंसारी (Abdul Qayyum Ansari) और वीर अब्दुल हमीद के यौमे पैदाइश के अवसर पर इन महापुरुषों को खिराजे अक़िदत पेश किया गया। इस अवसर पर बिहार के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जनाब नजीर अहमद अंसारी और प्रधान महासचिव डॉ. नसीम अनवर को कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ फूल और माला के साथ स्वागत किया।
वहीं कार्यभार संभालते हुए प्रदेश अध्यक्ष जनाब नजीर अहमद अंसारी ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व और जिम्मेदारी मुझे दिया है मैं इसे बखूबी निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा की जरूरत है इस संगठन को मजबूत करने का और मैं वादा करता हूं कि मैं बिहार के 38 जिला का दौरा करूंगा सारे लोगों से मिलूंगा और संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जो दवे कुचले लोग हैं जो पसमांदा समाज के लोग हैं जो गांव में बसते हैं और जहां तक लोग पहुंच नहीं पाते हैं और लोग हमारे तक पहुंच नहीं पाते हैं उन लोगों को मैं संगठन से जोड़ूंगा और सरकार से बात करूंगा सरकार के समक्ष उनकी परेशानियों को रखूंगा।
इस अवसर पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहिलुद्दीन अंसारी साहब ने बाबा एकम अब्दुल कयूम अंसारी के जीवन पर रोशनी डाली और उनको खीराज़ ए अक़िदत पेश किया। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जनाब शब्बीर आलम ने कहा कि आने वाले 21 जुलाई को बाबा ए क़ौम अब्दुल कयूम अंसारी के जयंती के वाले महीने के उपलक्ष पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज का एक कार्यकर्ता सम्मेलन पालीगंज विधानसभा में होने जा रहा है जिसमें हम सबको मेहनत के साथ और मोहब्बत के साथ इसको कामयाब बनाने के लिए काम करना है हरीश कार्यकर्ता सम्मेलन को कामयाब बनाना है।
इस बैठक में प्रदेश महासचिव तौकीर अहमद अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम, निशात साहब, हसनैन साहब और और दरभंगा जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद नूर आलम साहब मौजूद रहे और अपने विचार रखें।
ये भी पढ़ें…दिल्ली में JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, संजय झा को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष