रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह चुनाव जीते, कलाधर मंडल और बीमा भारती फेका गई

By Aslam Abbas 47 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः रूपौली विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। इस उपचुनाव में न तो सीएम नीतीश का जादू चल सका और ना ही तेजस्वी यादव मतदाताओं को गोलबंद कर सके। उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की है। राजद प्रत्याशी बीमा भारती को जनता ने तीसरे नंबर पर भेज दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी जनता ने बीमा भारती को तीसरे नंबर पर भेज दिया था और विधानसभा उपचुनाव में भी पूर्णिया की जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद दिया है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रुपौली की जनता से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी, लेकिन जनताने सिरे से खारिज कर दिया है। इससे समझ सकते हैं कि तेजस्वी यादव के सारे दांव पेंच को जनता नकार दिया है।

ये भी पढ़ें…रुपौली में बीमा भारती का खेला खत्म, निर्दलीय शंकर टक्कर में सबसे आगे, जदयू तो…

Share This Article