पटना: विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या की ख़बर मिलने के बाद मुंबई से सपरिवार पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अभी गांव जा रहा हूं। मीडिया के माध्यम से मुझे ये पता चला है कि पिताजी की हत्या कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर खुद संज्ञान लिया है। उनसे फोन पर बातचीत हुई है। सभी लोगों का फोन आया है और सभी ने कहा है कि हम आपके साथ हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि जो भी अपराधी होगा, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी और कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात हुई है और उन्होंने भी इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है। इसके साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी बात हुई है। सभी लोगों ने आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सभी नेताओं ने कहा है कि हम आपके साथ हैं।