ट्रेन सर्च अभियान में आरपीएफ ने चार बाल तस्करों को किया गिरफ्तार बाल मजदूरी को ले जाये जा रहे 11 बच्चे भी बरामद
- Advertisement -

रोहतास: रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और बचपन बचाओ अभियान की टीम ने ट्रेनों में संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के तहत सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस और गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन से बाल मजदूरी के लिए ले जाये जा रहे 11 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है।

आरपीएफ ने एकमौर्य एक्सप्रेस से चार बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बाल तस्करों में असगर मियां, प्रदीप प्रजापति, सुबोध कुमार और मो.तस्लीम शामिल है। वहीं सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारीयों के निर्देश पर समय-समय पर बाल तस्करी के लिए अभियान चलाया जाता है। इसी के तहत आज सासाराम रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया।

सोमवार को चलाये गए अभियान की कामयाबी यह है कि चार बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बाल मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में ले जाये जा रहे 11 नाबालिग बच्चों को भी सकुशल बरामद किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आए दिन बाल तस्करों के द्वारा नाबालिग बच्चों को मजदूरी करने के लिए भारत के कई अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाया जाता है और उनसे वहां बाल मजदूरी कराई जाती है।

इसी को लेकर आरपीएफ और कई सामाजिक संगठनों के द्वारा हमेशा इस तरह के अभियान चलाए जाते रहते हैं। इसके पूर्व में भी कई नाबालिक बच्चों को बरामद किया गया है एवं कई बाल तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here