किशनगंज में सड़क जाम से निजात के लिए नप ने मांगा पुलिस बल
- Advertisement -

किशनगंज: किशनगंज शहरवासियों को सड़क जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है । नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर जगह -जगह अतिक्रमण के कारण हर रोज सड़क पर जाम लगता है । इससे लोगों को आए दिन आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को जाम में फंसकर अत्यधिक ईंधन खपत करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों का समय भी बर्बाद होता है। सड़क जाम के कारण रोजमर्रा के काम काज के लिए लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में देरी हो जाती है। रोगियों को ले जाने वाली एंबुलेंस को भी जाम में फंसते हुए देखा जाना आम बन गया है। स्कूल बस भी घंटों तक जाम में खड़े रहते हैं । नगर परिषद शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे फुट-पाथ से अतिक्रमण मुक्त कराता है लेकिन सड़क के दोनों किनारे पर फिर से अतिक्रमण हो जाता है।

इस बाबत नगर परिषद के मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ही नगर प्रशासन लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाता रहा है। लेकिन फिर से सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण हो जा रहा है। इस बात को भी संज्ञान में लिया गया है और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक , किशनगंज को पत्र लिखकर यह मांग किया गया है कि नगर परिषद को एक स्थायी पुलिस बल की आवश्यकता है। नगर परिषद के पास प्रतिनियुक्त स्थायी पुलिस बल होगा तो अतिक्रमणकारियों पर लगातार निगरानी की जा सकेगी। आवश्यकता पड़ी तो प्रतिनियुक्त पुलिस बल के द्वारा बल पूर्वक भी अतिक्रमण हटाया जा सकेगा। फिर जाम से नगर प्रशासन के साथ-साथआम लोगों को अतिक्रमण मुक्त सड़क पर निश्चित रूप से जाम से राहत मिलेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here