पटनाः शहीद दिवस के अवसर पर आज पटना के शहीद स्मारक परिसर में 11 अगस्त 1942 को अपनी जान न्यौछावर करने वाले सात अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इन शहीदों में उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, और राम गोविन्द सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया गया।
शहीद स्मारक परिसर में आयोजित इस राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, सांसद संजय कुमार झा, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद रवीन्द्र कुमार सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, अमर शहीदों के परिजन और गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
राजकीय समारोह के पश्चात राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित किया। इस दौरान, सभी ने स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। समारोह के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा बिहार गीत और देशभक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया, जिसने इस श्रद्धांजलि सभा को और भी भावपूर्ण बना दिया।
ये भी पढ़ें…बिहार को फिर मिली मोदी सरकार की बड़ी सौगात, करोड़ों की रेल परियोजना को मंजूरी