बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किशनगंज में प्रदर्शन

By Team Live Bihar 68 Views
2 Min Read

किशनगंज: किशनगंज के नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित गांधी चौक में सैकड़ों युवाओं और लोगों ने बांग्लादेश के विरोध में हिंदू संगठनों के बैनर तले शनिवार रात्रि करीब 8 बजे सामूहिक रैली निकाली है। यहां सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे रैली में शामिल आरएसएस नेता कृष्ण कुमार वैद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शाखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजेगी। क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस तरह से अत्याचार हो रहा है, वह असहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद लोगों और राष्ट्र संघ हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र भेजेगी। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मांग की कि केंद्र सरकार इस संबंध में विशेष कदम उठाए।

गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिंदू एकता जिंदा बाद, हिंदू के प्रति हिंसा बंद हो, हिंदू एकता हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर आदि नारों के साथ प्रदर्शन किया गया है।

श्री राम सेना किशनगंज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सरकार से आग्रह भी कर रहे है और चुनौती भी दे रहे है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, उनको तुरंत भारत लेकर आए और उनको भारत की नागरिकता दें। अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है, तो लाखों युवा सड़क पर उतर जाएंगे।

ज्ञात हो कि बांग्लादेश में तख्ता पलट हो चुका है। वहां पर शेख हसीना की सरकार को प्रदर्शनकारी छात्रों के कारण देश छोड़कर भागना पड़ा। आरक्षण के मुद्दे पर घिरी शेख हसीना की सरकार गिर गई और नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। जब से तख्तापलट हुआ है, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं, जिसके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है।

Share This Article