जमुई के शैलेश कुमार का पैरालंपिक के लिए राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन

By Team Live Bihar 133 Views
1 Min Read

पटना: बिहार के खिलाड़ी शैलेश कुमार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है । इसमें पुरुष हाई जम्प टी -42/63 श्रेणी में जमुई के रहने वाले शैलेश कुमार का चयन हुआ है जो बिहार के लिए खुशी और गर्व की बात है।

शैलेश एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं। ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के अन्तर्गत उन्हें क्लास वन की सरकारी नौकरी दे कर सम्मानित किया है। शैलेश अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।

Share This Article