दरभंगा: बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। पप्पू ने कहा कि सरकार यहां के मुसलमान को गाली देती है। दूसरी तरफ शेख हसीना से दोस्ती करती है। यह अच्छी बात है कि वह भारत की दोस्त है।
दरभंगा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र सरकार मौन क्यों है ? इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बिगड़े हालात को बाहरी साजिश बताया है। पप्पू ने कहा कि बांग्लादेश में आंदोलन का आधार आरक्षण नहीं था बल्कि बाहरी ताकतों के साजिश का यह शिकार हुआ है।
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश में अभी जो हालात हैं, उससे पाकिस्तान, नेपाल और वियतनाम खुश हैं। चीन के दोनों हाथों में लड्डू है। अमेरिका वहां अपना एयर बेस बना रहा है और हमारी सरकार यहां मौन धारण करके बैठी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की इकोनॉमी भारत से बेहतर है।
पप्पू यादव ने कहा, ‘शेख हसीना भारत की अच्छी दोस्ती हैं, यह अच्छी बात है कि वह भारत की दोस्त है। लेकिन जब बांग्लादेश से हमारा रिश्ता भी चीन के हाथ में डगरा के बैगन की तरह चला जाए, हमारे लोग सुरक्षित नहीं हों बॉर्डर सुरक्षित नहीं हो और हम मौन धारण कर रहे हों तो समझ सकते है कि क्या हाल है।
पप्पू यादव ने बांग्लादेश को सच्चा दोस्त बताया। 1971 में इंदिरा गांधी ने जिस तरह से उसे पाकिस्तान से अलग किया अब पाकिस्तान मजा ले रहा है। चीन के दोनों हाथों में लड्डू है। अमेरिका वहां अपना एयर बेस बनाने के लिए हस्तक्षेप कर रहा है। अमेरिका का जो मकसद था अब साफ दिख रहा है। पाकिस्तान, नेपाल और वियतनाम खुश है। अब सवाल उठता है कि आपके दोस्त कौन हैं।’
उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश की इकोनॉमी भारत की इकोनॉमी से बेहतर है। वहां आरक्षण के मुद्दों को लेकर स्थिति खराब नहीं हुई है। बल्कि भारत के पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को कमजोर करने की एक बाहरी साजिश है। उनका एक ही मकसद है, जो भारत का दोस्त है, उसे कमजोर करो।