बुलेट वाली मैडम मुखिया को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित ग्राम पंचायत में बेहतर विकास कार्यों के सम्मान लिए पीएमओ ने भेजा न्योता
- Advertisement -

आरा: बुलेट वाली मैडम के नाम से चर्चित रोहतास जिले की शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर दिल्ली के लाल किला पर सम्मानित करेंगे.देश के ग्राम पंचायतों मे बेहतर कार्य करने और विकास की गंगा बहाने को लेकर जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने की परम्परा के तहत रोहतास की इस महिला मुखिया को सम्मान मिलने जा रहा है. रोहतास जिले की श्वेता सिंह को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. पंचायती राज विभाग ने पीएमओ के निर्देश पर श्वेता सिंह को उनके अच्छे कार्यों के लिए चयनित किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यालय से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का उन्हें न्योता दिया गया है. बता दें कि बिहार से कुल 9 महिला मुखिया को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्वेता सिंह को सम्मानित किया जाएगा. पीएमओ द्वारा श्वेता सिंह को न्योता भेजा गया है. इसे लेकर रोहतास जिले के लोगों में खुशी की लहर है खासकर शिवपुर पंचायत के लोग काफी प्रशन्न हैं.

शिवपुर ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि हमारे पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह ने पुरे देश में अपने कार्य से गांव और पंचायत को एक अलग पहचान दिया है. इन्होने हमारे ज़िले का नाम रोशन किया है. लोगों ने पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने उनके ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की सराहना की है और उनके मुखिया को सम्मान देने को लेकर आमंत्रित किया है. यह बेहद गौरव का क्षण है. शिवपुर पंचायत इतिहास रचने जा रहा है.

बता दें कि श्वेता सिंह एक कामयाब नेत्री के साथ एक बेहतरीन शिक्षक और खिलाड़ी भी हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. वह अक्सर बहुत ही बेबाक अंदाज़ में बाइक और कार चलाती हुई भी नज़र आ जाती हैं.इसलिए लोग उन्हें ‘बुलेट वाली मैडम’ के नाम से भी पुकारते हैं. इसके साथ श्वेता सिंह जिला एथलेटिक संघ की मेंबर और ट्रेनर भी हैं. जिला स्तर के खेलों में वह काफी एक्टिव रहती हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here