गया: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को टारगेट करते हुए भाकपा माओवादी संगठन ने नक्सली पर्चा छोड़ा है। पुलिस ने पर्चा को अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीपीओ के राम दास ने बताया कि अभी सूचना मिली है। जांच की जा रही है। अभी नहीं कहा जा सकता है कि पर्चा नक्सलियों ने चस्पा किया है। बावजूद जांच की जा रही है। घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र की है।
बांकेबाजार थाना क्षेत्र के चौंगाई बाजार में चिपकाए गए पर्चे में माओवादियों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, प्रगतिशील व क्रांतिकारी युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ भाकपा माओवादियों ने क्रांतिकारी युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने युवाओं से पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करने का आह्वान किया है। पर्ची में माओवादियों ने लिखा है कि मंत्री अशोक चौधरी दलित होते हुए भी दलित महादलित आदिवासी व किसान विरोधी हैं।
माओवादियों ने क्रांतिकारी युवाओं से मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ एकजुट होने और जन आंदोलन करने का आह्वान करते हुए कहा है कि वे हमेशा माओवादियों के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं। पर्चे में माओवादियों ने ग्रामीण इलाके में क्रांतिकारी कमेटी और क्रांतिकारी जन कमेटी का गठन करने, सशस्त्र कृषि क्रांति व दीर्घकालीन लोकायुक्त के रास्ते से नई नक्सलवाड़ी क्रांति पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार का बहिष्कार करने की अपील की है।
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने, चुनावी ढकोसला का पर्दाफाश करते हुए वर्तमान सरकार का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। माओवादियों ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की ओर से गरीब जनता को फर्जी मुकदमे में फंसाने और उनके ऊपर पुलिसिया दमन का विरोध करने के लिए युवाओं से एकजुट होने की अपील की है।