आरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 सितंबर को कैमूर जिले की पंवरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीनतम शक्ति पीठों में से एक मां मुंडेश्वरी धाम की यात्रा पर आएंगे. नीतीश कुमार की मां मुंडेश्वरी धाम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर अधिकारियों की टीम ने सुरक्षा एवं सुविधाओं का जायजा लिया.मुख्यमंत्री पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी धाम परिसर के भीतर 13 एकड़ भूमि में 10 करोड़ की लागत से बने मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क का उद्घाटन करेंगे.
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड के दक्षिणी व पूर्वी छोर पर बने तियरा पंप कैनाल का भी उद्घाटन करेंगे. इस पंप से 5100 एकड़ भूमि में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है. इसके मुख्य कैनाल की लंबाई करीब 3.02 किलोमीटर है. इससे जुड़ी एक वितरणी की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कैमूर जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दी है. जिलाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी ज्ञान प्रकाश सहित कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मां मुंडेश्वरी धाम में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारी तियरा पंप कैनाल पर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा तथा सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड कराने के लिए जिला प्रशासन ने मां मुंडेश्वरी धाम में हेलिपैड बनाने का काम शुरू करा दिया है.
जिला प्रशासन के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क तथा नुआंव प्रखंड में स्थित तियरा पंप कैनाल के उद्घाटन के साथ-साथ जीविका दीदी भवन का उद्घाटन एवं मनरेगा विभाग द्वारा निर्माण कराए जाने वाले ग्रामीण हाट व बिहार सरकार द्वारा संचालित अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना,अंतरजातीय विवाह योजना के लाभुकों और कुछ दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित मोटरसाइकिल का वितरण भी मुख्यमंत्री करेंगे.
वन विभाग द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में काफी आकर्षक पार्क का निर्माण कराया गया है. डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि कुल 13 एकड़ भूमि में दस करोड़ रूपये की लागत से निर्मित वन्य जीव पार्क मां मुंडेश्वरी धाम आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद पार्क में कुछ देर तक मनोरंजन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वन विभाग द्वारा भी विभागीय तैयारी की जा रही है.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड के दक्षिणी व पूर्वी छोर पर तियरा पंप कैनाल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पंप कैनाल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. हाल ही में कैमूर के डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने अधिकारियों के साथ पंप कैनाल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. डीएम ने विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन के पूर्व जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.