बक्सर में कोका कोला बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन: एसएलएमजी कम्पनी 1235 करोड़ रुपए का करेगी निवेश

By Team Live Bihar 26 Views
2 Min Read

बक्सर: बक्सर औद्योगिकीकरण के रास्ते पर अग्रसर है। कोका कोला जैसी कंपनी का बॉटलिंग प्लांट यहां स्थापित होने वाला है जिसपर 1235 करोड़ रूपये का निवेश कंपनी करेगी। इसी महीने 10 अगस्त को बिहार सरकार ने इस प्लांट को मंजूरी दी थी।इस प्लांट को स्थापित करने वाली एसएलएमजी कंपनी के ने बुधवार को भूमि पूजन किया जिस मौके पर लदानी ग्रुप के लदानी फैमिली सहित कंपनी के सीईओ कोस्टिन मन्द्रिया यजमान थे और कंपनी के लिए प्रस्तावित 65 एकड़ जमीन का भूमि पूजन किया।

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बीते 10 अगस्त को बिहार में बढ़ते औद्योगिक वातावरण को देखते हुए एसएलएमजी वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कोका कोला की बॉटलिंग प्लांट स्थापना की मंजूरी दी थी।

प्लांट निर्माण प्लानिंग को लेकर मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल इकोनॉमिक जोन की स्वीकृति के बाद कोका कोला बॉटलिंग प्लांट के लिए एसएलएमजी कम्पनी 1235 करोड़ रुपए निवेश करेगी। बता दें कि हाल में ही केंद्र सरकार ने बिहार में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन स्थापित करने की सहमति जताई थी। जिसमें बक्सर जिले के नावानगर स्थित बियाडा भी शामिल था। केंद्र सरकार के वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय ने नावानगर के बियाडा भूखंड का निरीक्षण कर इसे एसईजेड के लिए उपायुक्त माना था। इस क्षेत्र के लोगों ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा तथा केंद्रीय मंत्री वाणिज्य तथा उद्योग विभाग पीयूष गोयल का आभार जताया है। क्षेत्र के बियाडा की भूमि लगभग 456 एकड़ में फैली है। जहां कई उद्योगों सहित कंपनियां शुरू होने के साथ निर्माणाधीन है।

Share This Article