डीएलएड नामांकन में सरकारी और निजी संस्थानों में हो रहा भेदभाव-देव ज्योति

By Aslam Abbas 61 Views
2 Min Read

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने डी.एल.एड. नामांकन में सरकारी और निजी संस्थानों में भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में जहां नामांकन जारी है वहीं निजी कॉलेजों में प्रशिक्षुओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। देव ज्योति ने साफ तौर पर कहा कि बी.एस.ई.बी.पटना ने डी.एल.एड. सरकारी और निजी महाविद्यालयों के साथ भेदभाव कर रही है। जब दोनों संस्थाओं के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Combined Entrance Test) कराया गया। इसके अलावा एक साथ परीक्षाफल घोषित किया गया, तो फिर एक साथ काउंसलिंग क्यों नहीं कराया जा रहा है ?

उन्होंने कहा कि बी.एस.ई.बी. ने भेदभाव करते हुए सरकारी डी.एल.एड. संस्थानों में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और स्पॉट नामांकन कर रही है जबकि निजी महावि‌द्यालयों को अभी तक काउंसलिंग का मौका भी नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का कहना है कि इससे डी.एल.एड. सत्र 2024-26 लेट तो हो ही रहा है और निजी डी.एल.एड. महावि‌द्यालयों और प्रशिक्षुओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने सरकार से खासकर विभाग से स्थिति को साफ करने की अपील की।

ये भी पढ़ें…एकेडमिक क्रेडिट से शादी के बाद अब नहीं छूटेगी बेटियों की पढ़ाई ग्रेजुएशन के किसी भी साल दुसरे कॉलेज में शिफ्ट कर सकेंगी

Share This Article