nitish kumar
- Advertisement -

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुओं स्थित शीतला माता मंदिर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना’ अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर अगमकुआं की परिसर की चारदीवारी और सुविधाओं के विकास कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की।

पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा कराई। मुख्यमंत्री ने माँ शीतला देवी, माँ बड़ी पटनदेवी एवं माँ छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी और श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी माँ भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की। मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पूजा अर्चना के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें…नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा, पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here