- Advertisement -

पटना सिटी: शारदीय नवरात्र के सप्तमी पूजा बुधवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के पट खोले गए। वैदिक मंत्रोच्चारण व ढोल-नगाड़ों के बीच मां की जयकारा लगते रहे। गायघाट गौरीशंकर कॉलोनी स्थित बंगाली कॉलोनी में बंगाली परंपरा के आधार पर सप्तमी को मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। इससे पहले पूजा पंडालों में पूरे विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा करा कर वैदिक मंत्रों के साथ मां देवी के पट खोले गए। इस दौरान पूजा पंडालों में या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः के श्लोक गूंजते रहे।

वहीं श्रीबड़ी देवी जी मारुफगंज में नव पत्रिका प्रवेश व स्थापना कल्पारंभ के साथ सप्तमी विहित पूजा हुई। चमडोरिया में साहा परिवार की ओर से 56 वर्ष से बांग्ला पद्धति से पूजा की जा रही है। गौरतलब है कि मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी, महराजगंज बड़ी देवीजी, दलहट्टा, नुरूद्दीनगंज, चैलीटाल मनोरंजन कला मंदिर, मनसा राम का अखाड़ा, रानीपुर स्थापित मां दुर्गा व काली पूजा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है।

यहां बंगाली परम्परा के आधार पर मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। इसके अलावा, हाजीगंज मोड़, खाजेकलां, टेढ़ी घाट, गुरहट्टा, वॉली मोड़, भद्रघाट मोड़, मीनाबाजार, लँगरु अखाड़ा, नया गांव, कुम्हरार, बड़ी व छोटी पहाड़ी, महेंद्रू, मुसल्लहपुर हाट, सुल्तानगंज समेत विभिन्न स्थानों पर पूजा समितियों द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पास श्रद्धालुओ की भीड़ जुटी रही। श्रद्धालु कालरात्रि के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार के लिए मां से मिन्नतें मांगी।

वहीं शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरि सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी में अनंत अभिषेक द्विवेदी व विवेक द्विवेदी की देखरेख में, अगमकुआं शीतला माता मंदिर में जयप्रकाश पुजारी, अमरनाथ बबलू, संजीत पुजारी, मनोज श्री माली उर्फ छोटू पुजारी, पंकज पुजारी व सुनील पुजारी, सर्व मंगला देवी मंदिर में मध्य रात में निशा पूजा हुई।

इधर सप्तमी को लेकर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर व सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग, प्यारे लाल के बाग स्थित शीतला मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। गुरुवार को भक्त देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना व महाअष्टमी व्रत का अनुष्ठान करेंगे। इधर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चंडी पाठ जत्थेदार भाई बलदेव सिंह की देखरेख में जारी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here