बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले-परेशानी हुई तो 10 विकल्प…

By Aslam Abbas 113 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में शिक्षकों की आपत्ति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनप्रतिनिधि ने भी अपनी बातों को रखा। हम लोग बहुत ही सोच समझकर ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आए हैं। सुनील कुमार ने कहा, ‘जब भी कोई इस तरह की पॉलिसी आती है, तो हमने शुरू में कहा था कि कुछ लोग असंतुष्ट रहते हैं। इसी कारण से हम लोगों ने कहा कि अगर किसी तरह की कोई अन्य कोई भी विसंगति रह जाए, तो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के लेवल पर कमेटी है। कमिश्नर लेवल पर कमेटी है, एक मुख्यालय में कमेटी है। अगर व्यक्ति विशेष को फिर भी किसी तरह की परेशानी है, तो वो अपनी बातों को रख सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही 10 ऑप्शंस दिए गए हैं। नियमावली में शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बातें रखी गई हैं। शीघ्र ही पोर्टल पर सभी अपलोड किए जाएंगे। अभी 10 ऑप्शंस देंगे। साथ ही साथ दिसंबर में जब छुट्टी होगी तो उस दौरान जॉइनिंग होगी। सभी लोगों से अनुरोध है कि वो अनुशासित रहे, ताकि हम लोगों ने जो शिक्षा के लिए पहल किया है, उसे जमीन पर उतारा जाए।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, ‘हमने महिलाओं की साक्षरता पर भी विशेष ध्यान दिया है. खासकर ड्रॉप आउट 12 फीसद से 1 फीसद हो गया है. वहीं, 30 फीसदी बजट क्वालिटी एजुकेशन के लिए दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘सॉफ्टवेयर के थ्रू जो नीति बनी है, उसके अनुसार हम लोग लिस्ट तैयार कर रहे हैं. यह लिस्ट शीघ्र तैयार हो जाएगी. कोई ह्यूमन कांटेक्ट की जरूरत नहीं है. वह अपलोड कर देंगे. पोर्टल पर सॉफ्टवेयर के अनुसार जो नीति बनी है, उसी से काम हो जाएगा. दिसंबर में सभी की जॉइनिंग हो जाएगी।

ये भी पढ़ें…16 अक्टूबर को दूसरे चरण की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी जिले के राजद कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

Share This Article