बिहार के इस जिले में एंबुलेंस सेवा ठप, कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरु, जानिए

By Aslam Abbas 85 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः नवादा जिले में आज से 102 एंबुलेंस की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। एंबुलेंस के कर्मी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बता दें कि नवादा सदर अस्पताल स्थित डीएचएस कार्यालय के समीप जिले के कुल 160 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, जिसमे एम्बुलेंस ड्राइवर, ईएमटी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जिले में कुल 40 एंबुलेंस की सेवा आज से ठप कर दी गई है।

अब ऐसे में जिले के अलग-अलग पीएचसी, अनुमंडलीय और सदर अस्पताल कैंपस में एंबुलेंस खड़ी है और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के पीछे की वजह चार माह का वेतन भुगतान है और इसके अलावा एंबुलेंस चालकों की 6 सूत्री मांग है, जिसको लेकर सभी ने आज से एंबुलेंस सेवा को ठप कर दिया है। एंबुलेंस की सेवा ठप होने से अस्पताल आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, जिस कारण उन्हें निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनके कुल 160 कर्मियों का 4 माह से भुगतान नहीं हुआ है. इसके अलावा एंबुलेंस को अब चलने के लिए नई कंपनी आई है जिसने कर्मियों का छंटनी करनी शुरू कर दी है और नई बहाली भी लेने लगी है. उन्हें डर है कि उनकी नौकरी खतरे में है और नई कंपनी उन्हें काम से हटा देगी. इसके अलावा कई एंबुलेंस में तेल का कूपन भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है जिस कारण पूर्व से ही कई एंबुलेंस अलग-अलग पीएससी में बंद पड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें…बिहार ने रचा इतिहास, देश में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर बने SI, CM ने सबको दिया नियुक्ति पत्र

Share This Article