प्रशांत किशोर की राजनीति तरारी में फंस गई, अब उम्मीदवार बदलने की तैयारी, जानिए

By Aslam Abbas 71 Views
2 Min Read

पटनाः प्रशांत किशोर पहली बार चुनाव में उतर रहे हैं। उनकी पार्टी बिहार में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन इसी घोषणा में उनसे एक भारी गलती हो गई है और उम्मीदवार बदलने की नौबत आ गई है। दरअसल, पीके की पार्टी ने बिहार की तरारी सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था। पहले से सब सही लग रहा था, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि पीके ने जिस प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है, वह बिहार में चुनाव ही नहीं लड़ सकते हैं।

बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आरा की तरारी विधानसभा सीट से सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो राज्य के वोटर ही नहीं हैं. बिहार का वोटर नहीं होने के कारण रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे जिस वजह से पार्टी ने सोमवार को घोषणा की है कि वो तरारी में अपना उम्मीदवार में नया उम्मीदवार उतारेगी. अब इस सीट से प्रशांत किशोर मंगलवार को आरा में नए कैंडिडेट के नाम की घोषणा करेंगे।

पीके की जन सुराज पार्टी के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि तरारी, बेलगांज, इमामगंज और रामगढ़ सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में वो बिहार की राजनीति में अपना छाप छोड़ेंगे. लेकिन चार सीट के उम्मीदवारों के चुनाव में ही पार्टी की तैयारी की पोल खुल गई और उन्हें पुराना नाम वापस लेकर अब नया नाम सामने रखना होगा।

भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था वहां 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को नतीजे आयेंगे। इन चार सीटों के नाम है- बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी।

ये भी पढ़ें..जीतनराम मांझी के पतोहु की विधानसभा उपचुनाव में एंट्री ! पार्टी की तरफ से ऐलान…

Share This Article