पटना डेस्कः राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ शनिवार यानी 26 अक्टूबर से शुरू हुए मुकाबले में बिहार के सरमन निगरोध ने अर्धशतकीय पारी खेल कर सबों का मन मोह लिया। सरमन निगरोध ने 60 रन की पारी खेली और श्रेयस गोपाल और मोहसिन की गेंद में कवर में दो शानदार छक्के जड़ कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। बिहार की टीम इस मैच में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिये हैं। निकिन जोसे और एसएस सतारी क्रमश: 11 और 4 रन बना कर खेल रहे हैं।
पूल सी के इस मुकाबले में टॉस कर्नाटक ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और सरमन निगरोध ने की। वैभव ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की पर इस योग पर वे कौशिक वी द्वारा पगबाधा आउट हो गए।
इसके बाबुल कुमार आये। बाबुल ने 6 गेंद में 1 चौके के सहारे 4 रन और विजय कुमार वयस्क की गेंद पर मोहसिन खान द्वारा लपके गए। इस लड़खड़ाती पारी को थोड़ी देर के लिए सरमन और सकीबुल गणि ने रोका और पारी को आगे बढ़ाया। यह जोड़ी जमती उसके पहले विद्यादर पाटिल ने सकीबुल गणि को हार्दिक राज (सब्स्ट्यूट प्लेयर) के हाथों कैच करवाया। हार्दिक राज ने बाउंड्री पर सुंदर कैच पकड़ा।
सकीबुल गणि के आउट होने के बाद विपिन सौरभ ने सरमन का साथ किया। इन दोनों के बीच 84 गेंद में 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। विपिन सौरभ अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी 30 ओवर की आखिरी गेंद पर मोहसिन खान की गेंद पर मनीष पांडेय द्वारा स्लीप पर लपके गए। राघवेंद्र प्रताप ने सरमन का साथ देते हुए 45 रन की साझेदारी की। इस बीच सरमन ने अपना अर्धशतक पूरा। राघवेंद्र प्रताप को श्रेयस गोपाल को 16 रन पर आउट किया। जितिन यादव और वीर प्रताप सिंह 1-1 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सरमन निगरोध भी आउट हो गए और आखिरी दो विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गया और बिहार की पारी 143 रन पर सिमट गई।
बिहार की ओर से सरमन ने 143 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का व 6 चौका की मदद से 60 रन बनाये। 143 गेंद में 113 गेंद डॉट रहा। सरमन ने 20 रन सिंगल के जरिए चार रन ड्ब्ल्स के जरिए, 24 रन चौका के जरिए और 12 रन छक्का के जरिए बनाये। सकीबुल गणि ने 13,विपिन सौरभ ने 31,राघवेंद्र प्रताप ने 16, जितिन ने 1, वीर प्रताप सिंह ने 1, हिमांशु सिंह ने नाबाद 5 रन बनाये। अनुज राज और साकिब हुसैन बिना खाता खोले आउट हुए।
कर्नाटक की ओर से कौशिक वी ने 21 रन देकर 1, विजय कुमार विश्यक ने 29 रन देकर 1, विद्याधर पाटिल ने 10 रन देकर 1, मोहसिन खान ने 50 रन देकर 3 और श्रेयस गोपाल ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाये। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 3 ओवर में बिना किसी नुकसान ने 16 रन बना लिये हैं। पहले दिन का खेल खराब रौशन के कारण लगभग दो घंटे पहले रोक दिया गया। एसजे निकिन जोसे 11 और एसएस सतारी 4 रन बना कर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें…150 पर सिमटी बिहार की पहली पारी, फॉलोवन खेलते हुए बिहार के 8 विकेट गिरे, नितिन ने झटके 12 विकेट