पटना: बिहार लोक सेवा आयोग( बीपीएससी) 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। इसका आयोजन राज्य के 34 जिलों में किया जाएगा। इस साल बीपीएससी में 2027 पदों पर भर्ती निकाली गई है और उम्मीद है कि पदों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए अब तक 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है और उम्मीद लगाई जा रही है कि कुल 7 से 8 लाख लोग इस बार परीक्षा के लिए पंजीकरण कराएंगे। इसलिए आयोग भी इसी आंकड़े के अनुसार परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी में लगा हुआ है। बीपीएससी ने सभी डीएम को यह निर्देश दिया है कि वह बेहतर से बेहतर परीक्षा केंद्रों का चुनाव करें। विशेष तौर पर उन्हें ऐसे स्कूल और कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने को कहा है जिनकी स्थिति काफी अच्छी हो, साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर भी लगाए जाएंगे और परीक्षा शुरू होने के ठीक एक घंटे पहले छात्रों के लिए प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।