मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- Advertisement -

पटना: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 अक्टूबर को एनडीए की बैठक बुलाई है। बैठक में एनडीए के सभी नेता शामिल होंगे और विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। बता दें कि बिहार के रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 25 अक्टूबर को खत्म हुए नामांकन के बाद चारों सीटों पर कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

नामांकन करने वालों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं। चारों सीटों में सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवारों ने बेलागंज सीट से नामांकन दाखिल किया है। वहीं तरारी से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि इमामगंज से 11 जबकि रामगढ़ से 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उसमें तीन पर अब तक महागठबंधन का कब्जा था। वहीं इमामगंज सीट एनडीए के खाते में थी। अब राजद की कोशिश है कि वह सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाए। वहीं एनडीए भी इन सीटों पर पूरी ताकत से उतरी है। चारों सीटों में रामगढ़ से राजद के अजीत सिंह, भाजपा से अशोक सिंह, जनसुराज से सुनील कुशवाहा उम्मीदवार हैं।

वहीं बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह राजद के प्रत्याशी हैं, जबकि मनोरमा देवी जदयू से और जनसुराज से मोहम्मद अमजद हैं। इमामगंज सीट पर राजद ने रौशन कुमार उर्फ़ राजेश मांझी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि दीपा मांझी हम की उम्मीदवार हैं और जनसुराज से डॉ जितेन्द्र पासवान प्रत्याशी हैं। तरारी सीट पर राजू यादव सीपीआईएमएल के प्रत्याशी हैं, जबकि विशाल प्रशांत भाजपा और किरण सिंह जनसुराज से उम्मीदवार हैं। इसके अतिरिक्त इन सीटों पर अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं, जिनकी कुल संख्या 51 है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। पर्चों की वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना के साथ परिणाम जारी होंगे। वोटिंग कम ना हो इसके लिए छुट्टी का ऐलान हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 नवंबर को उपचुनाव वाले इलाकों में वेतन सहित सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here