खिड़की से गिरा यात्री का मोबाइल, आरपीएफ ने ढूंढकर लौटाया

By Team Live Bihar 78 Views
1 Min Read
खगड़िया ख़बर

खगड़िया: आरपीएफ खगड़िया के द्वारा ट्रेन की खिड़की से बाहर गिर एक यात्री के मोबाइल को बरामद कर उसे मोबाइल धारक को वापस लौटाया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अरविंद राम ने बताया कि शनिवार की संध्या करीब सात बजे हिमांशु कुमार नामक एक यात्री आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर बताया कि मै और मेरा परिवार गाड़ी सं-15714 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से पसराहा तक के लिए यात्रा कर रहे थे। जब गाड़ी साहेबपुर कमाल स्टेशन पास कर रही थी कि इसी दौरान सहयात्री की मदद के लिए बैग ऊपर से उतारने के क्रम में हाथ में ठोकर लगने के कारण मेरा मोबाइल खिडकी से बाहर गिर गया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर साहेबपुर कमाल स्टेशन में तैनात प्रधान आरक्षी आकाश चंद्र भारती व आरक्षी अविनाश कुमार को सूचना दी गई। जिन्होंने साहेबपुर कमाल यार्ड मे काफी खोजबीन कर यात्री का गिरा हुआ मोबाइल को बरामद किया। उन्होंने बताया कि पसराहा के वार्ड संख्या-4 निवासी जयचंद रजक के पुत्र हिमांशु को आरपीएफ पोस्ट खगड़िया बुलाकर ऑपरेशन अमानत के तहत कागजात की जांच कर उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिया।

Share This Article