पटनाः बिहार में दीवाली उत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। धनतेरस के मौके पर लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की है। वहीं पटना में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए गए सोने और चांदी की खरीदारी तो जमकर हुई है। दूसरी तरफ वाहन खरीदने वालों की भी लंबी कतार लगी रही। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अनुसार अकेले राजधानी पटना में 500 करोड़ के सोने चांदी की बिक्री हुई है। बिहार की बात कर ले तो बिहार में 950 करोड़ से 1000 करोड़ के बीच आभूषणों की बिक्री हुई है। धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजार में खरीदारों से काफी गुलजार रहा।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबाकि धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की खास तौर पर इस साल ज्वेलरी की बिक्री में 25 से 30% का इजाफा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है। लक्ष्मी जी लोगों के घर को धन धान्य से भर देती है। धनतेरस के मौके पर वाहन खरीदने वालों की लंबी कतार थी। जिस किसी ने पहले से बुकिंग कर रखी थी उन्हें तो वाहन मिले लेकिन जो धनतेरस के दिन खरीदना चाहते थे उनके लिए वाहन की उपलब्धता नहीं थी।
बात गाड़ियों की करें तो दो पहिया वाहन सिर्फ पटना में 2000 बिक गई है। साथ ही चार पहिया वाहन लगभग 550 से 600 के करीब बिक्री हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा लोगों ने लोगों ने यह महसूस किया कि सोने में इन्वेस्टमेंट सबसे बेहतर है। पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्वेलरी की बिक्री अधिक हुई है। उम्मीद के मुताबिक लोगों ने खरीददारी भी की। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी काफी भीड़ भाड़ देखा गया है।