मधेपुरा: मधेपुरा में मंगलवार को फिल्मी स्टाइल में यूकेजी में पढ़ने वाले छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। किडनैपर्स ने स्कूल की बस को बीच सड़क पर रुकवाया और ड्राइवर की कनपट्टी में पिस्टल सटा कर मयंक (7) को स्कूल बस से उतार लिया और अपने साथ लेकर चले गए। बस में 35 बच्चे मौजूद थे।
फुलौत पूर्वी पंचायत के रहने वाले राजेश कुमार साह ने बताया कि उनका बेटा आलमनगर स्थित कृष्णा बोर्डिंग स्कूल पढ़ने जा रहा था। कड़ामा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
राजीव कुमार ने बताया कि उनका भतीजा मयंक मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से स्कूल बस से पढ़ने निकला था। सपरदह और कड़ामा के बीच 2 बाइक पर सवार 5 बदमाशों ने इशारा कर बस को रुकवाया। बस के रुकते ही सभी बदमाश उसमें चढ़ गए। ड्राइवर के विरोध करने पर उसकी कनपट्टी पर पिस्टल तान दी और मंयक को बस से उतार लिया।
राजीव के मुताबिक बस में सवार अन्य बच्चों ने बताया कि बदमाशों में फुलौती पूर्वी पंचायत का रहने वाला राजा कुमार भी शामिल था। राजा निर्भय यादव का बेटा है। मंयक और उसके घर के बीच की दूरी 50 मीटर है।
राजीव का कहना है कि ‘राजा से उनका कोई विवाद नहीं है। अपहरण क्यों किया, इसका कारण पता नहीं चल पाया है। फिरौती के लिए हो सकता है अपहरण किया गया हो। हालांकि अभी तक किडनैपर्स का फोन नहीं आया है।’
इस घटना के बाद पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चालक के अलावा अन्य 3 लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर वासुदेव राय ने बताया कि ‘घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही अपहृत बच्चे का बरामद कर लिया जाएगा।’
मयंक के परिजन पुरैनी थाने में मौजूद हैं। वहीं राजद नेता ई. नवीन कुमार निषाद ने कहा कि बच्चा अभी तक बरामद नहीं हुआ है। लोगों ने अपहरण करने वालों को पहचाना है। आलमनगर विधानसभा का पुरैनी ब्लॉक अपराधियों का अड्डा बन गया है।