Accident
- Advertisement -

पटनाः दिवाली के धूम-दड़ाके के बाद हिन्दी पट्टी क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी हर तरफ काफी तेजी के साथ चल रही है। आम लोगों के साथ प्रशासन के लोग सुरक्षा से लेकर सभी तरह के इंतजाम को लेकर काम में जुटे हुए है। जगह-जगह पर भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित किया गया है और छठ गीतों से वातावरण पूरी तरह से छठमय बना हुआ है।

छठ से पहले मसौढ़ी-पालीगंज सड़क पर बाइक हादसा, शांति देवी का मौके पर निधन, परिवार में मचा कोहराम 1

वहीं आने-जाने के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच राजधानी पटना से महज कुछ दूरी पर स्थित मसौढ़ी-पालीगंज रोड के पूरणचक में बाइक पर गिरने के दौरान शांति देवी का निधन हो गया है। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहरमा मचा हुआ है। परिजन अजीत यादव ने बताया कि मेरा छोटा भाई सिगोड़ी थाना क्षेत्र के गांव पिंजरावां से बाइक पर बैठाकर शांति देवी को पटना लेकर आ रहा था, इसी बीच यह घटना हुई है। हादसे के बाद लोगों ने आनन-फानन में चिकित्सक के पास लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

छठ से पहले मसौढ़ी-पालीगंज सड़क पर बाइक हादसा, शांति देवी का मौके पर निधन, परिवार में मचा कोहराम 2

शांति देवी ने अपने पीछे पति बवन यादव और तीन बेटों के साथ एक बहू को इस दुनिया में छोड़कर हमेशा के लिए प्रलोक सिधार गई है। घटना के बाद से दूसरे परिवार के साथ पति और तीन बेटे इस गम की घड़ी को भूला नहीं पा रहे और रो-रो कर हालत खराब है। हालांकि परिजनों ने पटना के दीघा घाट में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें…दिवाली के बाद पटना में प्रदूषण का लेवल हुआ हाई, हाजीपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here