नालंदा: बिहार शरीफ के चकरसलपुर स्थित प्राचीन श्री दुग्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 2 नवंबर को श्री श्री 108 माता जग तारणी जी की ओर से मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी के अनुसार तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के दिन दोपहर 2 बजे से माता जग तारणी जी का विशेष आशीर्वचन कार्यक्रम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की संभावना है।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 3 नवंबर को रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू होगा। जिसमें ‘हरे कृष्ण हरे राम’ और ‘गौरी शंकर सीता राम’ के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
आयोजक शिव कुमार महतो ने बताया कि महोत्सव का समापन 4 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा, जिसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हुआ है। मंदिर के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
मंदिर प्रबंधन समिति ने इस अवसर पर विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।