- Advertisement -

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी एनटीपीसी के मुख्य गेट पर शुक्रवार को मजदूरों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग के समर्थन में गेट को बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एनटीपीसी के मजदूर मौजूद रहे।
प्रदर्शन की सूचना पर कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को समझा-बूझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मजदूरों ने लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखा।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कांटी थर्मल पावर के मजदूर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल कर रहे थे, एनटीपीसी के अधिकारियों ने जब उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो शुक्रवार को मजदूरों ने गेट में ताला जड़ दिया। फ़िलहाल प्रदर्शन में 250 मजदूर शामिल हैं। उनका कहना है कि हम लोगों की मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो हमारा अगला कदम भूख हड़ताल पर बैठना होगा।

मणिभूषण कुमार ने बताया कि 26 तारीख से हमलोग हड़ताल पर हैं। मुख्य मांग यह है कि समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए। हमलोगों का बहुत शोषण किया जा रहा है। पदाधिकारी से यही निवेदन है कि शोषण को बंद किया जाए।
हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए। कई लोग दशकों से कम कर रहे है। पदाधिकारी सिर्फ हमलोगों को आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन जब तक लिखित नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here