Ganga Bridge
सांकेतिक तस्वीर
- Advertisement -

पटना डेस्कः बिहार के कहलगांव में बटेश्वरस्थान के समीप गंगा पर विक्रमशिला-कटेरिया रेल पुल का टेंडर निकल चुका है। कैबिनेट से पास होने के बाद बटेश्वरस्थान गंगा पुल का निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद पहले से थी, लेकिन अब टेंडर आने के बाद साफ हो गया कि पुल का निर्माण जल्द ही हो जायेगा। कुल 1153 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर पुल का निर्माण होना। कुल 2178 .38 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में बटेश्वर स्थान से सटे गंगा नदी पर पुल और विक्रमशिला से नवगछिया रेल लाइन बनेगी।

बता दें कि पहले फेज में पुल का काम 1153 करोड़ रुपये की लागत से होगा। शेष राशि से रेल लाइन और भूमि अधिग्रहण का काम किया जायेगा। पांच दिसंबर तक टेंडर डालने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। चार वर्षों में पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। कुल 26.2 किलोमीटर की इस नयी रेल लाइन का एक छोर कहलगांव के विक्रमशिला तो दूसरा छोर नवगछिया के कटेरिया स्टेशन से जुड़ेगा। इस पुल के बन जाने के बाद उत्तरी और दक्षिणी बिहार के बीच रेल यातायात और मजबूत हो जायेगी।

विक्रमशिला-कटरिया रेल प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने से गंगा नदी के उस पार नवगछिया रेल लाइन से देवघर व गोड्डा जुड़ जायेगा। देवघर से अगरतल्ला और डिब्रुगढ़ जाने वाली ट्रेनों को मुंगेर गंगा पुल होकर घुमकर नहीं जानी पड़ेगी। सीधे विक्रमशिला से कटेरिया होते हुए नवगछिया पहुंच जायेगी। इससे तीन घंटे की बचत होगी। यह पुल तैयार होने से पीरपैंती-नवगछिया, भागलपुर-साहेबगंज, पटना-हावड़ा रेल लाईन देवघर-दुमका व गोड्डा को जोड़ते हुए पांच बाइपास चालू हो जायेगा। पीरपैंती को गोड्डा से जोड़ने के लिए रेज प्रोजेक्ट का काम चालू हो गया है, जबकि देवघर से गोड्डा रेल सेवा चालू है।

ये भी पढ़ें…PM मोदी आज बिहार के गया में, यहां करेंगे चुनावी प्रचार, जानिए कार्यक्रम

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here