JDU कैंडिडेट अभिषेक झा MLC उपचुनाव के लिए भरा पर्चा, NDA के कई नेता रहे मौजूद

By Aslam Abbas 102 Views
3 Min Read

पटना डेस्कः तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में नामांकन पर्चा दााखिल कर दिया। एनडीए की ओर से मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें घटक दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभिषेक झा ने राजद पर हमला करते हुए बोला कि जंगलराज वाले को लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यह स्नातकों का चुनाव है यह पढ़े लिखे उम्मीद्वार वोटर वोट करते है।

दरअसल, इस उपचुनाव में प्रमुख मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच होने की संभावना है। जेडीयू ने देवेश चंद्र ठाकुर के करीबी और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को अपना उम्मीदवार बनाया है। महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने युवा नेता और पूर्व विधायक के बेटे गोपी किशन को मैदान में उतारा है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के इस उपचुनाव में चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

JDU कैंडिडेट अभिषेक झा MLC उपचुनाव के लिए भरा पर्चा, NDA के कई नेता रहे मौजूद 1

जानकारी के अनुसार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के MLC उपचुनाव की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं, इस उपचुनाव में जदयू और RJD के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को की जाएगी और 21 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।

बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी, 19 को स्क्रूटनी और 21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। चुनाव 5 दिसंबर को होना है। तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एक लाख 58 हजार 828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार मतदाताओं की संख्या जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है। इसके अनुसार कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख सात हजार 401 और महिला मतदाताओं की संख्या 47 हजार 419 है।

ये भी पढ़ें…चिराग ने चाचा पारस से छीन लिया घर, पटना में बेघर हुए पशुपति पारस, सरकारी बंगला..

TAGGED:
Share This Article