3 कंटेनर से 200 से अधिक मवेशी जब्त, दो चालक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

2 Min Read

अररिया: फारबिसगंज-अररिया हाइवे स्थित रामपुर के पास राज्य सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के पशु‎कल्याण बोर्ड की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से‎ तीन बड़े-बड़े बंद कंटेनर पर अवैध रूप से लदे तस्करी‎ के 200 से अधिक मवेशियों को जब्त किया है। पुलिस ने‎ तस्करी मामले में दो चालक सहित एक तस्कर को‎ गिरफ्तार किया जबकि मौके से एक चालक भागने‎ में सफल रहा। गिरफ्तार चालकों व कैरियर से पुलिस‎ पूछताछ कर रही है। जब्त मवेशियों को कंटेनर के अंदर‎ क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर रस्सी से बांधकर रखा गया‎ था। जिसमें से अधिकांश मवेशी दुधारू भैंस और ‎उसके बच्चे थे।

मवेशियों के सिर और पांव सहित पूंछ को‎ रस्सी से बांधकर ट्रक में निर्दयता पूर्वक लोड किया ‎हुआ था। जब्त मवेशी लखीसराय जिला अंतर्गत‎ शेखपुरा क्षेत्र के बरबीघा से जिला के सिमराहा थाना‎क्षेत्र स्थित स्लॉटर हाउस के अलावा पश्चिम बंगाल के‎ रास्ते बांग्लादेश के लिए तस्करी किए जाने की जानकारी‎ दी गई है। पुलिस ने चालक सहित तीन तस्करों को‎ गिरफ्तार किया है।
एसपी के द्वारा टीम के पुलिस‎ अधिकारी ऋषभ राज को टीम के साथ तैनात किया‎ गया। हाइवे पर एक बाइक शोरुम के पास अररिया की‎ ओर जा रहे तीन कंटेनरों में लदे दो सौ से अधिक‎म वेशियों को जब्त कर थाना लाया गया। पशु कल्याण बोर्ड‎ की टीम में सरवर अली,विजय कुमार झा और साहेब ‎खान आदि मौजूद थे। जबकि फारबिसगंज पुलिस टीम ‎में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, दारोगा राजा बाबू‎पासवान,ऋषभ राज आदि थे।‎

Share This Article