विजय मर्चेंट ट्रॉफी U-16 में गेंदबाजों ने किया कमाल, बिहार ने मिजोरम को एक पारी और 356 रनों से हराया

By Aslam Abbas 40 Views
3 Min Read

पटना डेस्कः कटक के रैवेनशॉ विश्वविद्यालय खेल मैदान-1 में बिहार बनाम मिजोरम मुकाबला में बिहार ने मिजोरम को हराया। बिहार की U-16 मेंस टीम ने एक पारी और 356 रनों से मिजोरम को हराकर मैच जीत लिया है। मिजोरम की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 125 रन बना पाने में ही कामयाब हुई।

बिहार बनाम मिजोरम मैच की दूसरी पारी में भी गेंदबाजों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया। मिजोरम की टीम को 52 ओवर में 125 रन पर आल आउट कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। मिजोरम टीम की तरफ से खेलते हुए 3 खिलाड़ी तो अपना खाता ही नहीं खोल पाए, जबकि तीन खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दोहरे अंक तक पहुँचा पाने में भी सक्षम नहीं हुए। वहीं बिहार की तरफ से खेलते हुए मोहित कुमार ने 4 विकेट, राजकमल ने 3 विकेट, प्रीतम राज 2 विकेट तो वहीं भास्कर आनंद ने 1 विकेट लेकर बल्लेबाजों को पवेलियन का रस्ता दिखाया।

बताते चलें कि पहली पारी में बिहार टीम की तरफ से एक दोहरा शतक और तीन-तीन अर्ध शतक लगा कर खिलाड़ियों ने पहली पारी में ही इस मैच को अपनी मुठी में कर लिया था। पहली पारी में अपनी बैटिंग से जलवा दिखते हुए बिहार टीम की तरफ से कप्तान प्रीतम राज ने 12 चौके 2 छक्कों की मदद से 86 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल कुमार ने 25 चौके 2 छक्कों की मदद से 201 रन, राजवीर रोहित शर्मा ने 11 चौके लगते हुए 76 रन और राजकमल ने 7 चौकों की मदद से 69 रन बटोरे थे, जबकि इशू कुमार ने एक चौके की मदद से 48 रन बनाया था।

अपनी पहली पारी में मिजोरम की टीम महज 34 रन पर ही सिमट गयी थी। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यम राज – 12 ओवर 5 मेडेन 20 रन 5 विकेट, मोहित कुमार- 3 ओवर 4 रन 3 विकेट, आर्यन पटेल- 9 ओवर 4 मेडेन 10 रन 1 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें…भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिया सन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट में अब नहीं दिखेगा स्पिन का जादू

Share This Article