RJD सुप्रीमो लालू यादव विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव, यहां के लिए हो गए रवाना

By Aslam Abbas 300 Views
2 Min Read
फाइल तस्वीर

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में लालू यादव पटना से सासाराम के लिए रवाना हुए हैं। लालू यादव सासाराम में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव पटना से सासाराम के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि सासाराम के रोहतास में पासी समाज का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लालू यादव इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो लालू यादव इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में पासी समाज के लोग शामिल होंगे। वहीं पासी समाज ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी कार्यक्रम शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसके बाद लालू आज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। लालू पासी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा तो लेंगे ही साथ ही वो कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।

लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में थे। लालू यादव ने गृह मंत्री के बाबा साहेब अंबेडकर के बायन पर पलटवार करते हुए कहा था कि गृह मंत्री पगला गए हैं। उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

दरअसल, अमित शाह ने कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान  का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने कहा था कि, अमित शाह पागल हो गए हैं। वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से घृणा करते हैं। मैंने देखा है..सुना। हम उनके पागलपन को खंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर महान थे हैं…भगवान हैं। गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें…दिल्ली में बिहार BJP की बड़ी बैठक, मिशन 2025 को लेकर हो सकता है फैसला

Share This Article