जमुई: जमुई के लाल का राजस्थान के जयपुर में आयोजित नेशनल हॉर्स राइडिंग नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जिले के सिकंदरा थाना निवासी गुड्डू यादव के बेटे आनंद राज 2025 में होने वाले प्रतियोगिता का हिस्सा बने है।
आनंद ने बताया कि 22 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर में आयोजित 40 किमी जूनियर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल किया है। जिसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि हॉर्स राइडिंग नेशनल इंडोरेंस गेम 2025 में उनका चयन हुआ है। जिसका आयोजन जयपुर में 24 से 25 जनवरी को होगा।
इसमें कई राज्य के हॉर्स राइडर शामिल होंगे।आनंद ने बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई जमुई से हुई है। उनके पिता गुड्डू यादव समाज सेवी हैं और माता जिले की चेयरमैन है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से वो झारखंड के टोरियन वर्ल्ड स्कूल रांची से पढ़ाई कर रहे है। साथ ही हॉर्स राइडिंग की भी ट्रेनिंग ली है।
आनंद का कहना है कि उनके कोच साहिल के नेतृत्व में ट्रेनिंग ले रहे है। पढ़ाई के साथ-साथ राइडिंग में भी मेहनत कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह एक दिन देश और राज्य के लिए गोल्ड और सिल्वर जीतने का काम करेंगे।
राइडिंग के विरुद्ध थी मां
उन्होंने बताया कि पहली बार जब मां को इसके बारे में बताया तो उन्होंने थोड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि इस गेम में रिस्क है। उसके बाद जब मैंने अपनी मां को समझाया और अपना खेल जारी रखा। चयन होने के बाद से घर वाले और जिले के सभी लोग भी काफी खुश हैं।