गणतंत्र दिवस समारोह में बिहार से भाग लेने वाली 6 टीमों में से दो भागलपुर की: झिझिया नृत्य में अंग और मिथिला दोनों के संस्कृति की झलक दिखती है।

By Team Live Bihar 114 Views
2 Min Read

भागलपुर: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले जय मां भारती नृत्य उत्सव में कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर भागलपुर के कलाकार बिहार के लोकनृत्य झिझिया की प्रस्तुति देंगे। गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में भागलपुर की दो टीम हिस्सा लेगी। जिसको लेकर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी है।

मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए संगीत नाट्य अकादमी के निमंत्रण पर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र बरारी के 15 कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। झिझिया लोकनृत्य कलाकार पहले भी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले चुके हैं। झिझिया लोकनृत्य के कलाकार देवरिया में आयोजित संगीत नाट्य अकादमी द्वारा कला प्रभाव में भी अपनी नृत्य की प्रस्तुति दे चुके हैं। झिझिया नृत्य में अंग और मिथिला दोनों के संस्कृति की झलक दिखती है।

मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुमन ने बताया कि भागलपुर के लिए गर्व की बात है कि इस बार बिहार से छह टीम जा रही है, जिसमें भागलपुर की दो टीम शामिल है। नवीन सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी संस्कृति सभ्यता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को गंगा घाट विकास समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

मंजूषा कलाकार वीणा मिश्रा, बेबी देवी, सविता पाठक, पवन कुमार सागर, वर्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रीति झा, डॉ मनोज मीता, डॉ उलूपी झा, खुशबू कुमारी, काशीकांत सिंह ने बधाई दी। भाग लेने के लिए पल्लवी कुमारी, मानवी कुमारी, कशिश कुमारी, खुशबू कुमारी, पीट्टू कुमारी, खुशबू कुमारी समेत अन्य महिला कलाकारों के नाम शामिल हैं।

Share This Article