पटनाः बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। बता देें कि आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंच गए थे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया था. उसके बाद राजभवन में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया।
वहीं अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में औपचारिक मुलाकात की. साथ में उन्होंने वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से भी मुलाकात की और उन्हें विदाई दी. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार का शॉल देकर स्वागत किया, वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप सौंपा.आरिफ मोहम्मद खान बुधवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने कॉलेज के पुराने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे. नियाज अहमद दानापुर के फुलवारी शरीफ में एफसीआई रोड पर रहते हैं. राज्यपाल ने वहां पुरानी यादें ताजा कीं. जानकारी के अनुसार अपने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।
बता दें कि 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया था। केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था. वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था।
ये भी पढ़ें…बिहार के MLC सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को…