निर्दलीय MLC वंशीधर ब्रजवासी 3 जनवरी को लेंगे शपथ, लेटर हुआ जारी

2 Min Read

पटनाः तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी उम्मीदवारों को शिकस्त देकर जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी आगामी 3 जनवरी को विधान परिषद सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नायारण सिंह उन्हें शपथ दिलाएंगे।

विधान परिषद सचिवालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बिहार विधान परिषद के उप सचिव विश्वजीत कुमार सिन्हा की तरफ से जारी पत्र में जानकारी दी है कि बिहार विधान परिषद के उप निर्वाचन 2024 में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य बंशीधर ब्रजवासी आगामी तीन जनवरी को दोपहर एक बजे विधान परिषद सभापति के कार्यालय में सदस्यता की शपथ लेंगे।

चुनाव जीतने के बाद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा था कि हमारी चुनाव की कभी तैयारी नहीं थी। हम तो शिक्षक थे चुनाव कैसे लड़ते। सरकार ने मुझे बर्खास्त करके शिक्षकों की आवाज को दबाने की जो नाकाम कोशिश की उसका हिसाब करने के लिए शिक्षकों ने मुझे कैडिडेट बनाया। उन्होंने कहा था कि बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं है यहां के संसाधन पर हरेक शिक्षक, हरेक नौजवान और यहां के बच्चों का सामान अधिकार है।

बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी करीब 12 हजार के अंतर से चुनाव जीते थे। उन्होंने सत्ताधारी और विपक्षी दल के उम्मीदवारों को कड़ी शिकस्त देते हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तीसरे और जनता दल यूनाइटेड (JDU) चौथे स्थान पर रही थी। दोनों पार्टी के उम्मीदवार को मिले वोट मिलाने के बाद भी बंशीधर ब्रजवासी की बराबरी नहीं कर सके। वहीं जनसुराज दूसरे नंबर पर रहे थे।

ये भी पढ़ें…बिहार के मंत्री रत्नेश सदा का हुआ एक्सिडेंट, साथ में 4 बॉडीगार्ड भी घायल, जानिए ताजा अपडेट

TAGGED:
Share This Article