पटनाः प्रशांत किशोर को पुलिस की टीम सिविल कोर्ट लेकर पहुंची। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद सिविल कोर्ट ने उन्हें बॉंड भरवाकर 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर बेल दे दिया।
बता दें कि फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशांत किशोर का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद अब उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। इसकी तैयारी पटना पुलिस की ओर से की गई थी। अब तक की जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सिविल कोर्ट में प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है।
इससे पहले पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 15 गाड़ियां सीज की गई हैं. सबका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. 43 लोगों में से 30 का वेरिफिकेशन किया गया है. इसमें से पांच लोग पटना के हैं और व्यक्ति विभिन्न जिलों से हैं. सभी पार्टी विशेष के कार्यकर्ता हैं. इसमें से चार लोग जो मिले हैं वो राज्य के बाहर के हैं. तीन यूपी के हैं और एक व्यक्ति दिल्ली का है. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि छात्र भी हैं लेकिन जिन 30 लोगों का वेरिफिकेशन हुआ है उसमें से कोई छात्र नहीं है।
ये भी पढ़ें…प्रशांत किशोर को पुलिस ने भोर में उठाया, फिर ऐसे हालात में पहुंचा दिया..जानें क्या हुआ?