CM नीतीश की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, इतने जिलों का करेंगे दौरा

2 Min Read

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है। आज अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वह हाजीपुर पहुंचे थे। वहीं इस बीच प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी और 29 जनवरी को खत्म होगी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार नौ जिलों में पहुंचेंगे। जिसमें 16 जनवरी को वह खगड़िया जाएंगे। वहीं 29 जनवरी को वह मधेपुरा पहुंचेगे। तीसरे चरण के यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का रात्रि विश्राम मधेपुरा में रखा गया है। जहां वह छह रातें गुजारेंगे। 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 16 जनवरी से 29 जनवरी तक मुख्यमंत्री तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला के अध्यक्ष, जिला परिषद और केवल जिला मुख्यालय के महापौर / नगर परिषद् के अध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

इसके अलावा जिला के प्रभारी मंत्री, मंत्री (गृह जिला), जिला के सभी सांसद, विधायक, सदस्य, बिहार विधान परिषद् (अपने द्वारा चिन्हित एक जिले में) और राज्यस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने गृह जिला में उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। जिलाधिकारी उपर्युक्त महानुभावों को ससमय बैठक में भाग लेने की सूचना अपने स्तर से देंगे।

ये भी पढ़ें…सुनील सिंह की सदस्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, MLC उपचुनाव पर लग सकती है रोक!

Share This Article