रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी, मुंबई रणजी टीम के साथ की प्रैक्टिस

3 Min Read

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का घरेलू क्रिकेट में वापसी हई है। बता दें कि रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में तो खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का फैसला किया। अब उनका अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना है, जिसके लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म को दोबारा हासिल करने के लिए मुंबई रणजी कैंप से जुड़े हैं. मंगलवार की सुबह वह प्रैक्टिस करने के लिए अपनी कार से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे और वहां रणजी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. मुंबई को 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर रणजी मैच खेलना है जिसके लिए टीम कड़े अभ्यास में जुटी है।

बता दें कि, रोहित शर्मा अभी सिर्फ प्रैक्टिस करने के लिए मुंबई रणजी टीम से जुड़े हैं. वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलेंगे या नहीं, यह अभी कंन्फर्म नहीं है, अगर वह खेलना चाहेंगे तो एमसीए अधिकारियों को बता देंगे. हिटमैन आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं. 4 टेस्ट मैचों में उनका स्कोर 3,9, 10, 3, 6 रहा. इस दौरान उनका औसत 10.93 का रहा. फिर उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

रोहित शर्मा अगली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. इसके बाद भारत 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. उससे पहले रोहित शर्मा ने घरेलू टीम से जुड़कर अभ्यास करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करेंगे और 12 साल बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें…डी गुकेश, मनु भाकर के साथ इनको मिला खेल रत्न पुरस्कार, जानिए

Share This Article