बिहार में सियासी कयासबाजी के बीच राहुल गांधी की एंट्री, कांग्रेस नेता ने सबकुछ बताया

2 Min Read

पटनाः बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है और महागठबंधन के साथ एनडीए को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच आरजेडी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में बिखराव को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था। जिसके बाद बिहार की सियासत में कई तरह की चर्चाएं शुरु हो गई थी।

वहीं बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा होने जा रहा है जो कई मायनों में खास माना जा रहा है। इसको लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूरा प्लान बताया है। राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे बिहार कांग्रेस कार्यालय और बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि वे यहां प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। हम लोग अपनी बात बताएंगे और उनकी बात को सुनेंगे, जो फैसले लेने होंगे वो लेंगे।

राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस को कितनी मजबूती मिलेगी? इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से भारी मजबूती मिलेगी। उनके दौरे से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है क्योंकि साल की शुरुआत में राहुल गांधी जैसे कद्दावर नेता राज्य के दौरे पर आ रहे हैं।

इंडिया गठबंधन में टूट की खबरों के सवालों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कोई टूट नहीं होने वाली है. यहां का जो गठबंधन है वह इंडिया गठबंधन बनने के काफी सालों पहले से है. वामदल, आरजेडी और कांग्रेस में कोई टूट नहीं है. एनडीए को हम निश्चित रूप से उखाड़ फेकेंगे।

ये भी पढ़ें…चिराग पासवान निमंत्रण देकर खुद हो गए गायब, CM नीतीश बिना कुछ खाए लौट गए

Share This Article