सैफ अली खान की सर्जरी हुई पूरी, हमलावर को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंघाल रही पुलिस

3 Min Read

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सर्जरी सफल रही है। सैफ अली खान हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन पर हुए अटैक के बाद उन्हे लीलावती हॉस्पिटल लेकर जाया गया था। डॉक्टर की इजाजत के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस दोनों संदिग्ध की तलाश कर रही है।

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीम बनाई है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि सैफ अली खान के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है। पुलिस इन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। जब पुलिस ने सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो कोई भी आता-जाता नजर नहीं आता।

पुलिस को प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी चोरी के इरादे से घर में आए थे। इस संबंध में पुलिस पिछले सप्ताह घर में काम के लिए आए एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

सैफ अली खान को बेटे इब्राहिम अली खान ही हॉस्पिटल लेकर गए थे। वो सैफ अली खान से कुछ दूरी पर ही रहते हैं। इब्राहिम अभी भी हॉस्पिटल में हैं। वहीं बेटी सारा अली खान पिता से मिलने के लिए लीलावती हॉस्पिटल पहुंच गई हैं। इब्राहिम अली खान भी उनके साथ दिखे। फिलहाल सैफ अली खान की तबियत अब पहले से ठीक है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। सैफ अली खान पर हमले की जांच जारी। सैफ के घर पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद

पुलिस का कहना है कि हमलावर नौकरानी के कमरे के जरिए ही सैफ के घर में घुसा। इसके बाद वो बच्चों के कमरे में दाखिल हुआ। जब मेड को पता चला तो उसने हमलावर को रोका। आवाज सुनकर सैफ भी कमरे में गए और हमलावर ने उनपर हमला कर दिया।

करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा- ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।

ये भी पढ़ें…बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती

Share This Article