CM नीतीश पहुंचे खगड़िया, 430 करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात

534 Views
1 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 430 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। वहीं महेशखूंट स्थित पशु आहार कारखाना का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, और मंत्री विजय चौधरी आदी मौजूद रहे।

18 जनवरी को प्रगति यात्रा बेगूसराय पहुंचेगी। इसके बाद 20 जनवरी को सुपौल, 21 जनवरी को किशनगंज, और 22 जनवरी को अररिया में नीतीश कुमार रहेंगे। 23 जनवरी को वे सहरसा का दौरा करेंगे। 24 से 26 जनवरी तक प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम नहीं है। 27 जनवरी को सीएम पूर्णिया, 28 जनवरी को कटिहार, और 29 जनवरी को मधेपुरा में यात्रा समाप्त करेंगे।

ये भी पढ़ें…बिहार में लोगों को कब मिलेगी गलन और कनकनी से राहत ? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Share This Article